RCB vs GT, 2 April 2025 Wednesday, 7:30 PM Chennasswami Stadium Bangluru
क्या है ग्राउंड और पिच की स्थिति?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 95 मैच हो चुके हैं, जिनमें से 41 मैच पहले पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है और 50 मैच चेस करते हुए टीम ने जीती है और 4 मैच का कोई परिणाम नहीं रहा है। यहाँ पर यह बात क्लियर है कि चेस करने वाली टीम का पलड़ा भारी है,तो इस हिसाब से टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का फैसला करेगी। और अगर बात करे यहाँ पर बन रहे स्कोर की तो एवरेज स्कोर लगभग 168 के पास है।
जो भी हो इस पिच पर बल्लेबाज़ अच्छा खासा परफॉर्म करते हैं,और जहाँ तक बात है गेंदबाजों की तो इस मैदान में स्पिनरों कि इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं रहती जितनी के पेसर्स का रहता हैं।
क्या Weather फेक्टर बन सकता है इस मैच में ?
जी हाँ बंगलुरू में लगभग मौसम में गड़बड़ी का आशंका है, क्यों कि यहाँ पर बारिश होने का संभावना रहता है। मगर यह 100 प्रतिशत गारंटी नहीं बल्कि हर चीज़ कि तरह यह भी एक एक्सेप्शन ही हो सकता है।
हेड टू हेड रिपोर्ट क्या है ?
दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से RCB ने 3 मैच जीते और GT ने 2 । लेकिन इसका कतई मतलब ये नहीं कि RCB बहुत अच्छा कर रही है, बल्कि यह बात भी सच है कि GT भी उतना ही दमदार है जितना कि RCB
क्या होगा प्लेइंग 11?
RCB: विराट कोहली, फील सॉल्ट, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार, लियाम लेविंस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांडेय, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, और यश दयाल
GT: शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, जोश बटलर, शेरफेन रदरफड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्यों कि यह एक ऐसा मैच है जो कि कांटे की टक्कर की तरह खेल जान है ।