Lucknow Super Giants vs Punjab Kings,1 April 2025 match prediction | लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, 1 अप्रैल 2025 मैच भविष्यवाणी

 Lucknow Super Giants vs Punjab Kings,1 April 2025, शाम को 7:30 बजे,भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा 



क्या है पिच की स्थिति?

इकाना स्टेडियम ज़्यादातर गेंदबाजों को सपोर्ट करते आ रही है , खासतौर पर स्पिनरों को, यहाँ पर विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है और इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलने की ज्यादा उम्मीद है। यहाँ पर अब तक 14 मैच खेले गए हैं जिनमें से चेस करने वाले टीम ने 6 मैच जीते हैं और 7 लास्ट में बोलिंग करने वाले ने । इस पिच पर एवरेज स्कोर लगभग 155/160 का रहा है, और सबसे अधिक स्कोर 235 रहा है KKR ने बनाया था 2024 में, और सबसे कम 108 लग ने और यहाँ पर टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लेना एक अच्छा निर्णय हो सकता है।

क्या कोई इंजर है?

जहाँ तक बात है इंजरी की तो पंजाब किंग्स में कोई ऐसा इंजर नहीं है लेकिन LSG कि तरफ से आकाश दीप अभी भी बाहर नज़र आ रहा है उसकी पीट की इंजरी के कारण।

क्या है हेड टू हेड रिपोर्ट?

जैसा कि आप सबको पता है कि LSG आईपीएल में आने का ज्यादा समय नहीं हुआ है इसी लिए LSG और पंजाब किंग्स का ज़्यादा आमना सामना भी नहीं है । दोनों टीमों में अब तक 4 मैच खेले गए हैं जिनमें से 3 LSG ने जीते और 1 पंजाब किंग्स ने। यानी LSG का कमान भारी रहा है पंजाब किंग्स के खिलाफ।

LSG ने अपना पिछला मैच हरा हुआ है और वहीं पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच जीता हुआ है और इसको आज भी अपनी जीत की तलाश होगी । प्रभसिमरन से एक अच्छे पारी की उम्मीद की जाती है पंजाब किंग्स की तरफ से मगर वो अपने परफॉर्म में खरा नहीं उतर पा रहा है । इसी तरह युज़वेंद्र चहल की भी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं रही है लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ।

क्या हो सकता है प्लेइंग 11?

Punjab Kings: प्रियांश आर्य, प्रभसीमरण, श्रेयस अय्यर, अजमतउल्लाह ओमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश रोडगे, मार्को यांसन, अर्शदीप सिंग, युजवेंद्र चहल

LSG: मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयूष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान

तो आज का मैच देखने लायक़ होगा क्यों कि पंजाब चाहेगी अपनी दूसरी जीत और LSG एक मैच हारने के बाद अपनी दूसरी जीत।


Previous Post Next Post