केकेआर बनाम एसआरएच मैच 3 अप्रैल 2025, शाम 7:30 बजे, ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा।
क्या है पिच कि स्थिति ?
बल्लेबाज़ों को शुरुआती में अच्छा खासा मदद मिलती है और इस ग्राउंड पर बाउंड्री मारना बहुत ही आसान है लेकिन जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है मैच बॉलिंग को सपोर्ट करने लगता है, इससे यह पता चलता है कि इस फ़ील्ड में पावरप्ले बहुत ही महत्पूर्ण होगा जिसमें अच्छा रन आ सकता है। इस मैदान में कुल 93 मैच खेले गए हैं जिनमें से चेस करने वाली टीम ने 55 मैच जीते हैं और बॉलिंग करने वाले ने 38 मैच जीते हैं।इस मैदान में एवरेज स्कोर लगभग 165 के आस पास रहता है। इसका मतला टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला कर सकती है टॉस जीती टीम।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे कम स्कोर 49 जो RCB ने KKR के खिलाफ बनाया था और वहीं पर सबसे अधिक रन 262 का रहा है। और जहाँ तक बात है पिछले मैच कि तो SRH को हार मिली थी MI से और वैसे ही KKR को भी पिछला मैच MI से हारना पड़ा था।
क्या रहा है हेड टू हेड रिपोर्ट ?
दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं जिनमें से3 KKR ने 19 और SRH ने 9 मैच जीते हैं,इसका मतलब यह हुआ कि KKR का पलड़ा SRH पर भारी रहा है।
क्या हो सकती है प्लेइंग 11 ?
KKR: क्विंटन डिकॉक, सुनील नारायण, अजिंक्या रहाणे, वैंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन,वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
SRH: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जिशान अंसारी।
मज़े कि बात यह है कि SRH अपने बड़े बल्लेबाज़ों से आज एक अच्छी पारी की उम्मीद लगाई हुई होगी क्योंकि की पिछले मैचों में इन्होंने अच्छा नही खेला था।