CSK vs DC, 5 अप्रैल 2025, अपराह्न 3:30 बजे,MA Chidambaram Stadium,Chennai में खेला जाएगा ।
क्या है पिछला रिकॉर्ड ?
सीएसके ने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ जीते 1 है तो अगर आज भी हार जाती है तो कहीं न कहीं सीएसके रेस से बाहर भी हो सकते हैं अगर और कुछ अगले मैच ऐसे ही हारे तो। और जहाँ तक बात है डेल्ही कैपिटल्स कि तो इन्होंने 2 मैच में से दोनों जीते हुए हैं तो अगर आज भी जीत जाती है तो ये इसके लिए एक बोनस प्वाइंट होगा।
क्या है पिच कि स्थिति ?
बात करे चिदंबरम स्टेडियम कि तो स्पिनरों के लिए यह पिच अनुकूल माना जाता है लेकिन जैसे जैसे पिच धीमी होती है इन्हें ग्रिप भी मिलने लगता है।लेकिन यह बात भी क्लियर है कि छोटा ग्राउंड बल्लेबाज़ों को बिलकुल सपोर्ट करेगा जो यह बताता है कि अच्छे पारी की उम्मीद होगी । वैसे तो इस पिच का एवरेज स्कोर लगभग 164 रनों का रहा है जिसमें चेस और डिफेंड दोनों तरह से जीत का संभावना है ।
क्या है हेड टू हेड रिपोर्ट ?
दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं जिनमें से चेन्नई ने 19 और दिल्ली ने 11 । लेकिन गौरतलब यह होगा कि आज के मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ों से एक अच्छे पारी की उम्मीद होगी और साथ ही साथ गेंदबाजों से भी।
क्या हो सकता है प्लेइंग 11 ?
CSK: रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्र अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद और खलील अहमद
DC: जाके फ्रेजर मैकग्रूक, फॉफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरल, अक्षर पटेल,के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब, विप्राज निग़म, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार