iQOO Z10 5g मोबाइल फीचर्स। iQOO Z10 5g mobile price and features

Vivo की सहयोगी कंपनी iQOO ने किया बेहतर 5G फोन लॉन्च, जिसमें मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स।


जी हाँ iQOO के इस नए फोन में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स, दमदार बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ इसका लुक भी है शानदार जो दिखता है दूसरे फोन से बिल्कुल अलग।



क्या है इसके फीचर्स ?

इसके फीचर्स की जहाँ तक बात है, दमदार फीचर्स के साथ iQOO ने बहुत ही अच्छा फोन लेकर आया है, जिसमें आपको मिलती है 7300Mah की बैटरी साथ में 6.77 इंच की बड़ी डिस्प्ले, वहीं कैमरा भी आपको मिलता है 50 मेगा पिक्सल का।

आइए जानते हैं विस्तार से इसके फीचर्स के बारे में:

Battery:



इसका सबसे अनोखा फीचर है इसकी 7300 एमएएच की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जो यूजर्स को सबसे ज्यादा अपनी तरफ आकर्षित करती है जो कि 90 वॉट के फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ आती है। इस फीचर की वजह से इस फोन पर गेमिंग करने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।



Display:



लंबी और स्मूथ टच के साथ इसकी 6.77 इंच की डिस्प्ले एक बड़ा कारण है इस फोन को खरीदने का और बड़ी डिस्प्ले फोन को चार चांद लग रही है।

Processor:



Snapdragon 7S Gen3 का शानदार प्रोसेसर जो सॉफ्टवेयर को बहुत स्मूथ बनाता है और आपके फोन को हैंग होने से भी बचाता है और आपको बहुत स्मूथ फंक्शनिंग देता है।

Camera:



अब बात आती है इसके बड़े और बेहतरीन कैमरे की जोकी है 50 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा वो भी डुअल लेंस के साथ जो इसके बैक व्यू को और भी खूबसूरत और शानदार बनाता है। साथ में है 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा। ये दोनों कैमरे हैं सोनी के जो कि इसकी लेंस क्वालिटी बताने के लिए काफी है।

Budget and Price:

आइए अब बात करते हैं इसकी कीमत की जोकी है इतने फीचर्स के साथ बहुत किफ़ायती। ये 3 वैरिएंट मुख्य रूप से उपलब्ध हैं जोकी स्टोरेज और रैम के मुताबिक अलग-अलग हैं

 RAM 8GB Storage 128GB (₹21,999)

RAM 8GB Storage 258GB (₹23,999)

 RAM 12GB Storage 256GB (₹25,999)


कुल मिला कर बात करें तो ये एक बेहतरीन 5G फोन है जो बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ब्ध है।

Previous Post Next Post