Vinay Hiremath the man of the Internet right now
Vinay Hiremath ने एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए ये बताया कि उसने अपने Loom को क़रीब क़रीब $1 बिलियन में बेच दिया है । उसके बाद से विनय के बारे में इंटरनेट पर तेजी से सर्च बढ़ गया है ।
![]() |
Left front one is Vinay | Source Instgram @vhmth |
हर कोई जिसको भी थोड़ा सा इंटरनेट का ज्ञान है विनय के बारे में ज़रूर जानना चाहेगा क्यों कि विनय ने कम ही कुछ ऐसा किया है कि लोगों में उसके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है ।
विनय है कौन आखिरकार ?
जी हाँ विनय हमारे और आपके की तरह ही एक इंसान है जो के इंडियन ओरिजिन है किस राज्य से आते है यह अब तक तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है ।
विनय इतना चर्चा पे क्यों है ?
असल में विनय ने एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए ये बात कही है कि मेरे पास पैसे बहुत है ,लेकिन पता नहीं फिर भी अभी क्यों मुझे इंटर्नशीप की तलाश है , और इन्होंने बताया कि उसने अपना स्टार्टअप को 2023 में 975 million USD में बेच दिया है एक ऑस्ट्रेलिया के सॉफ्टवेयर कंपनी "Atlassian" के पास ।
विनय की शॉर्ट डिटेल्स :
नाम: विनय हीरेमठ
बॉर्न : 1991
ओरिजिन: इंडिया
एजुकेशन: ड्रॉपआउट फॉर्म इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस एट अरबाना कैंपेन
उसके स्टार्टअप Loom के बारे में:
2012 में उसने Backlane Startup ज्वॉइन किया जो कि सिलिकॉन वैली में था, और फिर वहाँ पर वो शाहेद खान से मिला और 2015 में इन्होंने "Loom" को co-found किया Joe Thomas के साथ मिलकर तीनों ने इसे फाउंड किया।
Loom है क्या चीज ?
Loom दर असल एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो कि वीडियो रिकॉर्ड से लेकर वीडियो शेयर के काम में इस्तेमाल किया जात है । Loom के लगभग 25 मिलियन यूजर्स हैं जो कि लग भाग दुनिया भर के 4,00,000 कंपनियों इस्तेमाल करती हैं।
विनय का नेटवर्थ कितना है।
इसके नेटवर्थ के बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, क्यों कि ये कोई अब तक ओपन सेलिब्रिटी भी नहीं रहा हुआ की लोग इसके बारे में जाने।लेकिन जैसा कि 2023 में Loom की सेलिंग से 975 million USD ( लगभग 8,352 करोड़) है , तो उसकी व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 2,500 करोड़ लगाई जाती है , कोई सटीक आंकलन नहीं है बस अंदाजे से बताया जा रहा है।