UP Police SI vacancy 2025 | उत्तर प्रदेश उप निरक्षिक वेकेंसी 2025 पूरी डिटेल्स
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मुख्यालय पुलिस, उ0प्र0 से निरीक्षक पद हेतु कुल 4543 पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है।
उ0प्र0 पुलिस रिक्रूटमेंट की बहुत बड़ी मेहनत नौजवानों को नौकरी देने की ओर, इसके लिए उन सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से कड़ी से कड़ी मेहनत करने की उम्मीद होगी ।
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने यह भी स्टपष्ट कर दिया है कि अभी ऑफिशियल विज्ञापन आया नहीं लेकिन यह बात सीधे तौर पर स्टपष्ट है कि 4543 पदों पर नौकरी आने जा रही है जो कि देश के 4543 नौजवानों को एक रोजगार मिलेगा और वो देश के खिदमत में अपना हाथ बताएगा।
विज्ञापन और ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अभ्यर्थियों को उप पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के वेबसाईट पर रेगुलरली विजिट करते रहना होगा , क्यों कि विज्ञापन वही पर आना है । विज्ञापन के आ जाने के बाद इस बात की पुष्टि होगी कि परीक्षा की तिथी कब है और एडमिट कार्ड वगैरा से जुड़ी सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी।
सभी पदों की डिटेल्स:
कुल पद: 4543
पद नाम : Sub Inspector (SI)
क्वालिफिकेशन: स्नातक (ग्रेजुएशन)
वेतन मान: Level 6 (Grade pay 42000)
विज्ञापन तिथि: अप्रैल 2025 के अंतिम सफ्ताह में.
आधिकारिक वेबसाइट: uppbpb.gov.in
पदों की विस्तार:
Sub Inspector Civil Police: 4242
SI Civil Police women (पीसी): 106
प्लाटून कमांडर: 135
प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल): 60
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक ,उ0प्र0 से उप निरीक्षक पद हेतु कुल 4543 पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है। जिसमें उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (4242 पद), उप निरीक्षक नागरिक पुलिस(महिला)(पीसी) बंदायू / गोरखपुर/ लखनऊ (106 पद), प्लाटून कमाण्डर /उ0नि0…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 27, 2025