रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सीबीटी-II जिसका CEN No. 03/2024 है का टेंटेटिव एग्जाम डेट जारी कर दिया है।
Exam details:
CEN: CEN No.03/2024
Posts: JE,DMS,CMA,etc.
Type of Exam: CBT- II.
Exam City & Date Download: 12/04/2025.
SC/ST Travel Authority Download: 12/04/2025
E- call letter: 18/04/2025.
Exam Date: 22/04/2025 (मंगलवार).
Official Website: www.rrbapply.gov.in
1: परीक्षा डेट और सिटी और SC/ST कैंडिडेट्स का ट्रैवेल ऑथोरिटी डाउनलोड एग्जाम से 10 दिन पहले किया जाएगा जिनकी RRB के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
2: ई- कॉल लेटर डाउनलोड एग्जाम सिटी एंड डेट के शुरू होने से 4 दिन पहले शुरू होगा।
3: कैंडिडेट्स को अपना ओरिजिन आधार साथ लाना होगा , क्यों कि बायोमेट्रिक आधार वेरिफिकेशन एग्जाम हॉल के एंट्री से पहले होगी। इसी लिए अपना ऑथेंटिकेशन अभी हो कर ले www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके।
4: कैंडिडेट्स को एडवाइस दी जाती है कि वो ऋण के ऑफिशियल वेबसाइट पे दी गई जानकारी पर ही यक़ीन करे और अपडेट्स के लिए वेबसाईट विजिट करते रहे।