RRB JE CBT-02 exam date released | RRB CBT-02 परीक्षा डेट जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सीबीटी-II जिसका CEN No. 03/2024 है का टेंटेटिव एग्जाम डेट जारी कर दिया है।


Exam details: 

CEN: CEN No.03/2024

Posts: JE,DMS,CMA,etc.

Type of Exam: CBT- II.

Exam City & Date Download: 12/04/2025.

SC/ST Travel Authority Download: 12/04/2025

E- call letter: 18/04/2025.

Exam Date: 22/04/2025 (मंगलवार).

Official Website: www.rrbapply.gov.in

1: परीक्षा डेट और सिटी और SC/ST कैंडिडेट्स का ट्रैवेल ऑथोरिटी डाउनलोड एग्जाम से 10 दिन पहले किया जाएगा जिनकी RRB के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

2: ई- कॉल लेटर डाउनलोड एग्जाम सिटी एंड डेट के शुरू होने से 4 दिन पहले शुरू होगा।

3: कैंडिडेट्स को अपना ओरिजिन आधार साथ लाना होगा , क्यों कि बायोमेट्रिक आधार वेरिफिकेशन एग्जाम हॉल के एंट्री से पहले होगी। इसी लिए अपना ऑथेंटिकेशन अभी हो कर ले www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके।

4: कैंडिडेट्स को एडवाइस दी जाती है कि वो ऋण के ऑफिशियल वेबसाइट पे दी गई जानकारी पर ही यक़ीन करे और अपडेट्स के लिए वेबसाईट विजिट करते रहे।

Previous Post Next Post