KRR vs RR match review| कोलकाता नाइक राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच रिव्यू 26 मैच 2025

 KKR vs RR match 6, बुधवार, दिनांक 26 मार्च 2025, बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी 


पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था जिस में KKR की ओपनिंग बहुत ही बढ़िया रही है लेकिन मिडल ऑफ द मैच में जाके KKR के लड़खड़ा गई थी जिसका पूरा पूरा फायदा RCB को हुआ है।

जहाँ तक बात राजस्थान रॉयल्स की बात है तो इन्होंने भी अपने मैच की शुरुआत अच्छे से की थी लेकिन इनके बोलर्स ने उतना अच्छा नहीं कर पाया जितना होना चाहिए था ।

आज क्या हो सकता है ?

आज के मैच में KKR के प्लेइंग 11 में कोई चेंज नहीं होने की पूरी उम्मीद है , क्यों कि लात मैच KKR के प्लेयर्स अच्छे करने की कोशिश में थी , और ऐसा कोई कारण खास नजर नहीं आता कि आज के मैच में कोई बदलाव क्या जा सके , इनकी कोशिश रहेगी कि टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला ले क्यों कि इनके के पास बेटिंग ऑर्डर लगभग सभी है ।

प्रॉबबल KKR प्लेइंग 11: 

Quinton de Kock (w), Sunil Narine, Ajinkya Rahane (c), Venkatesh Iyer, Angkrish Raghuvanshi, Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh, Harshit Rana, Spencer Johnson/Anrich Nortje, Varun Chakaravarthy, Vaibhav Arora

जहाँ तक बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो हो सकता है इनके में कोई बदलाव लाया जाए क्यों कि संजू सैमसन अभी भी इंजरी से रिकवर हो रहा है तो ये डायरेक्ट प्लेइंग 11 में नहीं हो सकता है और ये एक इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर देखा जा सकता है । लेकिन RR में भी कोई खास बदलाव न होने की उम्मीद है।

प्रॉबबल RR प्लेइंग 11:

Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson, Riyan Parag (c), Nitish Rana, Dhruv Jurel (wk), Shimron Hetmyer, Shubham Dubey, Jofra Archer, Maheesh Theekshana, Tushar Deshpande, Sandeep Sharma, Fazalhaq Farooqi

पिच की स्थिती क्या है ?

ये शाइनी काली मिट्टी है जिसमें स्पिनर को कम और पेस गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलेगी। पेसर ज़्यादातर यॉर्कर की तलाश में होगा क्यों कि ये मिट्टी और पिच पेसर के लिए मददगार है।

Previous Post Next Post