KKR vs LSG match 19th big update | KKR बनाम LSG मैच 19 अप्रैल बिग अपडेट

KKR vs LSG match 19th को रेशेड्यूल कर दिया गया है



 मैच नंबर 19वाँ जो कि 6 अप्रैल, रविवार को  ईडन गार्डन में खेला जाना है , उसे किसी कारण से स्थगित करके के दूसरी डेट को रेशेड्यूल कर दिया गया है जो कि अब 8 अप्रैल , मंगलवार को  अपराह्न 3:30 बजे  खेला जाएगा। 

क्यों रेशेड्यूल किया गया ?

यह फैसल बीसीसीआई ने तब लिया है जब कोलकाता पुलिस Cricke Association of Benagal को रिक्वेस्ट की थी कि मैच को 6 अप्रैल से 8 अप्रैल की जाए , क्यों कि फेस्टिवल्स के लिए सिक्योरिटी मेनटेन करना है कोलकाता पुलिस को स्टेडियम के आसपास सारी जगहों पर।

मगर एक बात ध्यान रहे कि हर Sunday को 2 मैच हुआ करते है, तो जब KKR vs LSG वाला मैच रेशेड्यूल किया जाता है इसका मतलब यह नहीं कि 19 अप्रैल के दोनों मैच रेशेड्यूल किया जाएगा। 19 अप्रैल रात का मैच SRH vs GT वाला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि 19 अप्रैल को एक ही मैच होगा।

Previous Post Next Post