JNVST 2025 admission for class 6 and 9 result check direct link
जवाहर नवोदय विद्यालय का एडमिशन परीक्षाफल कक्षा 6 और 9 के लिए रिज़ल्ट अभी जरी के दिया गया है , अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेकबकर सकता ।
नवोदय विद्यालय भारत के चुनिंदा होनहार विद्यार्थियों को अपने एडमिशन एक्जाम के माध्यम से चयनित करता है, ताकि टैलेंटेड छात्रों को और अच्छा शिक्षा मिल सके, जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा संचालित है।
अभ्यर्थी को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नवोदय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ज़रूरी इन्फोर्मेशन डालकर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।
वेबसाइट पर जाने से पहले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र साथ रखे ताकि मांगी गई जानकार आसानी से डाल सके। नीचे जवाहर नवोदय विद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट दिया गया है चाहे तो आप उसे विजिट करके कक्षा चुनकर देख सकते हैं
वेबसाइट: navodaya.gov.in
या तो आप डायरेक्ट लिंक से भी जा सकते हैं:
लिंक कक्षा 9: https://cbseit.in/cbse/2025/nvs_result/ResClsIX.aspx
लिंक कक्षा 6: https://cbseit.in/cbse/2025/nvs_result/Result.aspx
ये बात सभी को पता है कि किसी एक्जाम में सारे अभ्यर्थी कामयाब नहीं होते हैं, इसी तरह एडमिशन परीक्षा में भी सारे लोग कामयाब नहीं होते हैं। हमेशा कुछ ही चुनिंदा लोगों के सिलेक्शन के बाद सारे लोग लिस्ट से बाहर आ जाते हैं।
नोट: इसे लिए हम उन सारे अभ्यर्थियों से अनुरोध करेंगे कि अगर आप भी इस लिस्ट यानि कामयाबी मिलने से असफल रहे तो कोई गलत कदम न उठाए बल्कि, और मेहनत करके कामयाबी को हासिल करना है।
हमारी बेहतरीन शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है।