Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 10th Match, 30 March 2025 रविवार, अपराह्न 3:30, Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam में.
क्या है हेड टू हेड रिपोर्ट?
DC ने अपना पहला मैच LSG के खिलाफ जीता था लेकिन SRH ने पहला मैच जीता तो था लेकिन दूसरा मैच LSG के हाथों हार मिली थी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिनमें से SRH ने 13 जीते हैं और 11 DC ने। लेकिन मजे की बात यह है कि DC इस बार जितना मज़बूत नज़र आ रहे हैं उससे कहीं ज़्यादा SRH दिखाई देती है , इसी लिए यह मैच देखने लायक होगा।
क्या है पिच की स्थिति?
विशाखापटनम का स्टेडियम ग्राउंड अच्छा खासा बड़े स्टेडियम में आता है जहाँ पर एक तरफा मैच खेलना मुश्किल होगा बल्कि यहाँ पर बैलेंस्ड मैच खेला जाता है । यहाँ पर गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता है और बैट्समैन को थोड़ा सा मुश्किल होता है।
इस स्टेडियम में अब तक 18 घरेलु मैच खेले गए हैं,जिन में से 8 मैच पहले बैटिंग करने वालों ने जीती है और 10 मैच बाद में बैटिंग करने वालों ने, और एवरेज स्कोर अच्छा खासा बनता है लगभग 195 के आसपास। इस स्टेडियम की एक खास बात यह भी है कि इस पिच में पेसर्स को स्पिनरों के मुकाबले ज्यादा विकटें मिलती हैं।
तो इस हिसाब से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीसी और एसआरएच में होने वाले मैच में एक बहुत बड़ा स्कोर होने की पूरी उम्मीद है, क्यों कि दोनों टीमों में इस बार खूंखार बल्लेबाज भरे पड़े हैं।
क्या कोई बदलाव है ?
जहाँ तक बात है इंजरी की तो किसी भी टीम में कोई इंजर नहीं है लेकिन के एल राहुल मैच में आ रहे हैं,और यह बताया जा रहा है कि शायद समीर रिज़्वी को बाहर जाना होगा राहुल के दिल्ली टीम में डेब्यू मैच के लिए।
क्या रह सकती है प्लेइंग 11 ?
DC: फाफ डुप्लेसिस, जैक फ्रेजर मैकग्रूक, केएल राहुल, अभिषेक परेल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब, आशुतोष शर्मा, विप्राज निग़म, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा,मुकेश कुमार।
SRH: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन,के नितेश रेड्डी, हेनरिच क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस,हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह,एडम जैम्पा।
तो हमें पूरी जानकारी न चुकी है लगभग 30 मार्च रविवार अपराह्न 3:30 के मैच की, लेकिन यह देखना भी ज़रूरी होगा कि क्या कल अनएक्सपेक्टेड कोई बदलाव या अपडेट आता है क्या, और यह हमें मैच के समय ही पता चलेगा, अगर ऐसा कुछ होता है तो हम आपको जरूर इन्फॉर्मेशन देंगे, इसके लिए आप इस वेबसाईट को विजिट करते रहें।