CTET exam date and form 2025 | सीटीईटी परीक्षा 2025 विज्ञापन और एप्लीकेशन date

अप्रैल में विज्ञापन आने की पूरी उम्मीद और जून अथवा जुलाई में परीक्षा।


 CTET एग्जाम साल में दो बार लिए जाते है जो कि अर्ध वर्षीय है और इस बार  सीबीएसई 2025 के पहले चरण का एग्जाम लेने की तैयारी में जुटी है।

आमतौर पर सीटीईटी का पहला चरण यानी जून और जुलाई में लिए जाते है । इसी प्रकार समय आ चुका है इसकी तैयारी करने की। सीटीईटी को सीबीएसई होल्ड करता है और उसी के द्वारा इस एक्जाम को कंडक्ट कराया जाता है ।

नीचे परीक्षा की पूरी टाइमलाइन दी हुई है ;

नोटिफिकेशन: अप्रैल के शुरुआत में या मिड में आने की संभावना है।

परीक्षा डेट: जून या जुलाई में उम्मीद की जाती है।

Last date: नोटिफिकेशन आने के बाद पता चलेगा।

नोट: अभी विज्ञापन आया नहीं है , मगर ये आशा है की अप्रैल में तो आ ही जाएगा , जैसे ही आता है आप सभी को आगाह कर दिया जाएगा ।

सीटीईटी में दो पेपर होते है ;

  • पेपर 1: उन लोगों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 के छात्रों को पढ़ाएंगे।
  • पेपर 2: उन लोगों लिए है जो कक्षा 6 से 8 के छात्रों एवं छात्राओं को पढ़ाएंगे।

Exam Pattern: 

यह परीक्षा 150 अंक की होती है multiple choice प्रश्न होते हैं, जो कि एक प्रश्न के सही उत्तर पे 1 अंक मिलता है बिना किसी नेगेटिव अंक के, और यह परीक्षा 2:5 घंटे का होता है।

परीक्षा Syllabus

पेपर 1 विषय:

  1. Child Development and pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र) (30 marks)
  2. Language I (भाषा 1) (marks )
  3. Language II (भाषा 2) (30 marks)
  4. Mathematics (गणित )(30 marks)
  5. Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)(30 marks)

पेपर 2 विषय: ( ग्रेजुएशन 50% के साथ बीएड या डी एल एड ज़रूरी है)

  1. Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र) (30 marks)
  2. Language I (भाषा 1) (30 marks)
  3. Language II (भाषा 2) (30 marks)
  4. Mathematics and Science or Social Studies (गणित एवं विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन) (60 marks)

Previous Post Next Post