CSK vs RCB, मैच 8 आईपीएल 2025, मार्च 28,7:30 PM, MA Chidambaram स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
क्या है पिच की स्थिति?
चिदंबरम स्टेडियम की यह खासियत रही है कि यह पर बोलिंग और बैटिंग दोनों का परफॉर्मेंस लगभग समान रहता है, इस पिच पर पेसर गेदबाजों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी , वही पर बात करे स्पिनर की तो इनका रिकॉर्ड है कि 40 ओवर मैच में से 25 ओवर स्पिनरों ने के रखी है।
और जहाँ तक बात है कि चेजिंग इनिंग या ओपनिंग इनिंग की तो यहाँ अब तक 86 मैच खेले गए हैं जिसमें से पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं और चेस करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं, पर पिछले 10 मैचों में 5 मैच चेस करने वाली टीम ने जीती है , यानी कि 50 - 50 का चांस है। और यहां की एवरेज स्कोर लगभग 163 या 164 का रही है।
मगर एक बात ध्यान देने की है , की यहाँ शुरुआत में बैट्समैन को सपोर्ट नहीं मिल पाता है , लेकिन सेट हो जाने के बाद बैट्समैन अच्छे के जाते हैं। और ड्यू की वजह से अभी फिलहाल टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाज़ी करना पसन्द करेंगे।
Head to Head Record?
सीएसके और आरसीबी के बीच में अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें में से 21 मैच सीएसके ने जीती है और 11 आरसीबी ने और 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। इस हिसाब से सीएसके की रेपुटेशन RCB के खिलाफ बहुत ही बढ़िया है रहा है। मगर इसका मतलब कतई ये नहीं कि RCB अच्छी टीम नहीं , क्यों कि हर बार मेगा नीलामी में प्लेयर्स बदल जाते हैं और कौनसी टीम कब अच्छी के जाए कोई नहीं बता सकता है।
लेकिन एक बात याद रखना कि , पिछले सीजन 2024 के लीग मैच में RCB ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी और चेन्नई को आईपीएल सीजन 2024 से बाहर निकला था, इसी लिए ये मैच ऑफ द राइवलरी होगा जो की देखने लायक होगा।
खिलाड़ियों की स्थिति क्या है ?
लगभा सारे खिलाड़ी दोनों टीमों के फिट हैं और कोई इंजरी की आशंका अब तक नहीं है , इसी लिए पिछले मैच में जो जो खिलाड़ी खेले थे वही फोर्स से खेल सकते हैं।
प्लेइंग 11 क्या हो सकती है ?
चेन्नई: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम करन, एम एस धोनी, रविचंद्र अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद
बंगलुरू: विराट कोहली, फील साल्ट, रजत पाटीदार, लियाम लेविंस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांडेय, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल