Bihar board 12th result 2025 live check
जैसा कि आप सभी को पता है कि बीएसईबी (BSEB ) ने ऑफिशियली आज 25 मार्च 2025 अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट 2025 का रिज़ल्ट जारी करने की बात की है ।
छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है कि वो इधर उधर की वेबसाईट और पेज़ पर क्लिक न करे और न ही अपना व्यक्तिगत इन्फॉर्मेशन शेयर करे, क्यों कि आज कल धोखा धढी अपने चरम पर है।
नीचे दिए गए लैंस पर क्लिक करके आप डायरेक्टली बिहार विद्यालय समिति के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और फिर अपना परीक्षाफल आप स्वयं देख पाएंगे।
नीचे आपको दो लिंक्स दिए गए है , पहला लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते है , हो सकता है एक ही समय में बहुत सारे अभ्यार्थी वेबसाईट विजिट करेंगे तो पहला लिंक फेल हो जाए या एरर आ जाए तो आप दूसरा लिंक से अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।
Direct Result Checking Link:
Link 1 : https://www.interresult2025.com
Link 2 : https://interbiharboard.com
आपकी की जानकारी के लिए बता दूं कि ये भी हो सकता है कि आप कोई भी लिंक एक्सेस न कर पाएं और वेब ब्राउजर न खुले क्यों कि लाखों लोग एक साथ रिज़ल्ट चेक करेंगे तो वेबसाईट सही से चल नहीं पाएगा , इसके लिए आप चिंतित न हो बल्के थोड़ी दे इंतज़ार कर लीजिए जब तक वेबसाईट का लोड कम हो जाए।
नोट: हमें पता है कि आपने बहुत मेहनत की है और आपको अपने अच्छे परिणाम की आशा होगी और हम चाहते भी है कि आपका परीक्षाफल आपके उम्मीद पे खरा उतरे और आप खुश हो और भविष्य में अच्छे करने का निर्णय लें।
मगर बहुत सारे अभ्यार्थी अपने परिणाम से हो सकता है कि खुश न और या उनके आशा पर खरा न उतरे तो उसके लिए मेरी अनुरोध होगी कि आप कोई गलत क़दम न उठाएं, बल्कि इसके बजाय आप और मेहनत कर इस नाखुशी और उम्मीद पे खरा न उतरे रिज़ल्ट को बेहतर बनाकर दुनिया को एक मिसाल पेश करेंगे।
इतिहास गवाह है कि अच्छा रिज़ल्ट वाले सारे लाइफ में सक्सेस, और खराब परिणाम वाले हमेशा बेकार नहीं होते है, एक्सेप्शन हर जगह है और एक परिणाम आपका भविष्य नहीं बदल सकता , मेहनत आगे दुनिया और नसीब दोनों को घुटने टेकने पड़ते है।
आपका परिणाम आपके उम्मीद के हिसाब से हो यही मेरी शुभकामनाएं है आपके लिए।